Delhi Weather: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, अगले दो दिन तक चलेंगी तेज हवाएं, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 17 अप्रैल को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में दिन भर तेज रफ्तार से घूल भरी हवाएं चलेंगी.
दिल्ली में 22 अप्रैल तक तामपान में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. इस दौरान तापमाप 35 से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था.
19 अप्रैल को दिन में बादल छाए रहेंगे. साथ ही दिन के समय हल्ली बारिश का भी पूर्वानुमान है.
वैज्ञानिक एवं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘18 अप्रैल को अधिकतम तापमान के 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है जो 19 अप्रैल को राजधानी में हल्की बारिश के पूर्वानुमान के कारण गिर कर 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.’’
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि शहर में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक था.