Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ औसत बारिश होने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी ने शुक्रवार की तरह शनिवार के लिए दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है. यानी दिल्ली और एनसीआर के किसी भी क्षेत्र कभी भी बारिश हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर एक अगस्त तक दिल्ली के बारिश की संभावना है.
दिल्ली में 26 जुलाई को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम था.
दिल्ली में शुक्रवार को सापेक्षिक आद्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा, यही वजह है कि दिल्ली में बारिश के बावजूद लोगों को उमस से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली.