दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
देश की राजधानी में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. शीतलहर ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. दिल्लीवासी सर्दी से बचने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. आने वाले दिनों में यहां पारा और गिर सकता है.
साल के पहले दिन दिल में सर्द हवाओं ने सर्दी में और इजाफा कर दिया. हालांकि धूप भी निकली लेकिन शीतलहर की वजह से इसका खास असर देखने को नहीं मिला.
एक जनवरी को दिल्ली में नए साल के दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि साफ आसमान के बीच अधिकतम तापमान 17.98 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
वहीं गुरुवार (2 जनवरी) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इस बीच सर्दी के इस सितम से बचने के लिए दिल्ली के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और भी लुढ़क सकता है.
वहीं नए साल के पहले दिन दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही. सुबह 8 बजे एक्यूआई 239 दर्ज किया गया. जो 'खराब' श्रेणी में माना जाता है. पिछले दिनों के मुकाबले ये थोड़ा बेहतर रहा.