शादी पर आप भी पहन सकती हैं TMKOC की सोनू जैसा लहंगा, ये हैं ऑप्शन
झील मेहता रेड लहंगे के साथ कस्टमाइज ज्वैलरी पहने नजर आईं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. फैंस इस पावरफुल कपल को बधाई दे रहे हैं.
झील मेहत के रेड कलर के लहंगे पर सिल्वर कलर का वर्क किया हुआ है. इस पूरे लुक में झील मेहत बहुत सुदंर दिखाई दे रही है.
दुल्हन के लाल रेशमी लहंगे के साथ स्कैलप्ड ऑर्गेना दुपट्टा, जिस पर जरदोजी का काम किया गया है. उनके पति आदित्य दुबे रजाईदार शेरवानी और ऑर्गेना शॉल लिया हुआ था.
रेड सिल्क लहंगा के साथ उन्होंने बेहद न्यूड मेकअप किया हुआ था. एक्ट्रेस की शादी की ड्रेस देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने लाइम लाइट को अपनी तरफ कर लिया है.
ट्रेंडिंग ब्रैलेट-स्टाइल ब्लाउज. रेड कलर का बोल्ड लहंगा, संयमित सिल्हूट अधिक साहसी डिजाइनों जितना ही प्रभावशाली हो सकता है. उनकी लहंगा के चर्चे हर तरफ हो रही है.
शादी से पहले और भी फंक्शन और इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर की गई थी. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.