Delhi Weather: दिल्ली में उमस से लोग परेशान, कब होगी राहत की बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.
14 जुलाई तक दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है.
दिल्ली में बारिश न होने से आद्रता का स्तर ज्यादा है. उमस से लोगों परेशानी का सामना कर रहे हैं. 9 जुलाई को भी आद्रता का स्तर औसत से ज्यादा रहने की संभावना है.
जून में सात दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे रहा और जुलाई में बारिश और हवा के कारण इसमें और सुधार हुआ है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार दूसरे दिन 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में कई दिन बारिश हुई है और हवाएं चली हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार से तीन डिग्री कम और सामान्य से चार डिग्री कम है.