Bihar Weather Update Today: किशनगंज, अररिया, सीवान समेत 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पटना IMD की चेतावनी देखें
बिहार में मौसम को लेकर पटना आईएमडी की ओर से ताजा रिपोर्ट जारी कर दी गई है. मंगलवार (09 जुलाई) को राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना नहीं है. उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. कल बुधवार (10 जुलाई) से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के संकेत हैं.
इन सबके बीच आज मंगलवार को बिहार के सात जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, किशनगंज, अररिया और औरंगाबाद जिला शामिल है.
दक्षिण मध्य और पश्चिम इलाके के कुछ भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार के अन्य कई जिलों में भी मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
वहीं गया, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम विश्लेषण के अनुसार मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, रायसेन, रायपुर से होकर गुजर रही है जो अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में है. इसके प्रभाव से आज मंगलवार को सात जिलों में भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बीते रविवार को दिन के 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे के बीच सबसे अधिक सहरसा में 111.6 मिलीमीटर भारी बारिश हुई है. इसके अलावा मधेपुरा में 78.8 और रोहतास में 66.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.
बीते रविवार के दिन 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे के बीच सबसे अधिक सहरसा में 111.6 मिलीमीटर भारी बारिश हुई है. इसके अलावा मधेपुरा में 78.8 और रोहतास में 66.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.