Delhi Weather: दिल्ली वाले गर्मी की मार झेलने के लिए रहें तैयार, अगले हफ्ते आसमान से बरसेगी आग
भारत मौसम विभाग ने रविवार (21 अप्रैल) के लिए दिन के समय 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
21 अप्रैल को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम सात बजे 219 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी में आता है.
आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है.
22 अप्रैल को दिल्ली में दिन के समय बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना जताई है.
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता का स्तर 34 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रहा.