In Pics: पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, वीकेंड पर पहाड़ों की रानी में बढ़ी भीड़, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला वीकेंड पर पर्यटकों से गुजर रही. वीकेंड पर बाजार में पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है.
अलग-अलग राज्यों से पर्यटक खूबसूरत मौसम का आनंद उठाने के लिए आ रहे हैं. शिमला का मौसम इन दिनों बेहद खुशनुमा बना हुआ है.
सुबह के वक्त गुनगुनी धूप और शाम के वक्त ठंडी हवाओं का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक चंडीगढ़, हरियाणा पंजाब और दिल्ली से शिमला पहुंच रहे हैं.
हर वीकेंड पर पहाड़ों की रानी में इसी तरह की भीड़ देखने को मिलती है. लोग अपने घरों से खास तौर पर वीकेंड पर रिज और माल रोड घूमने के लिए पहुंचते हैं.
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का करीब नौ फ़ीसदी हिस्सा है. लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ी हुई है. ऐसे में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी भी खुश हैं
पर्यटक शिमला के मनोरम दृश्यों को मोबाइल कैमरे में भी कैद कर रहे हैं. सुबह से शाम तक पर्यटकों की चहल पहल बनी रहती है. शाम के वक्त भीड़ तुलनात्मक तौर पर ज्यादा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है.
हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव का असर पर्यटन कारोबार पर नजर आने वाला है. चुनाव के दौरान पर्यटकों की भीड़ काफी हद तक घट जाती है.
वीकेंड पर शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली और डलहौजी भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. मनाली को लाहौल स्पीति के साथ जोड़ने वाली अटल टनल पर भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है.