Delhi University Reopen: करीब दो साल बाद छात्रों से गुलजार दिखा Delhi University का कैंपस, स्टूडेंट्स बोले- ऑनलाइन से ऑफलाइन क्लास बेहतर
Delhi University Reopen: पिछले करीब दो साल से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है. भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. हालांकि अब देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है तो ऐसे में सरकार ने भी गाइडलाइन्स में ढील देनी शुरू कर दी है. देश में आज कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं तो वहीं 67 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं. दिल्ली (Delhi) में अब स्कूल, कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं.
दिल्ली में भी धीरे-धीरे हालात में सुधार दिख रहा है तो कोरोना नियमों में छूट मिलने लगी है. इसके चलते अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी क्लास शुरू होने लगी हैं. अभी तक ऑनलाइन क्लास ले रहे छात्र लंबे वक्त बाद कॉलेज पहुंच रहे हैं. इसकी खुशी छात्रों में साफ देखी जा रही है.
कॉलेज खुलने के बाद क्लास के लिए कैंपस पहुंच रहे छात्र-छात्राएं काफी उत्सुक दिख रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल के साथ कॉलेजों में क्लास शुरू की जा रही हैं और कैंपस में स्टूडेंट्स की भीड़ फिर से दिखाई देने लगी है.
काफी लंबे वक्त बाद कैंपस पहुंची रामजस कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि मैं 2 साल के बाद कॉलेज आई हूं, ऑनलाइन क्लास करने से बेहतर ऑफलाइन क्लास करना है.
साफ है कि लंबे वक्त बाद कॉलेज पहुंच रहे छात्रों में फिर से कॉलेज लाइफ जीने को लेकर काफी रोमांच है.