Upcoming Web Series Movies: रोमांस, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर होगा ये वीकेंड, ये मूवीज और वेब सीरीज हो रही ओटीटी पर रिलीज
मिथ्या (Mithya) से लेकर स्नो पाइसर (Snowpiecer) तक, ये धमाकेदार वेब सीरीज और मूवीज इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. वीकेंड पर रोमांस, रोमांच और सस्पेंस का मिक्स डोज आपका खूब एंटरटेनमेंट करेगा.
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और अवंतिका दसानी की 'मिथ्या' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 18 फरवरी को रिलीज की जाएगी. इस सीरीज से अवंतिका दसानी यानी एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी डेब्यू करने जा रही हैं.
बेस्टसेलर वेब सीरीज में श्रुति हासन (Shruti Haasan) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ अर्जन बाजवा, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. सीरीज 18 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
ए थर्सडे में यामी गौतम लीड रोल करती हुई दिखाई देंगी. थ्रिलर सस्पेंस फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज होगी.
होमकमिंग फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 18 फरवरी से स्ट्रीम होगी. इस मूवी में तुषार पांडेय, शायोनी गुप्ता, प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार और हुसैन दलाल लीड रोल में दिखाई देंगे.
स्नो पाइसर अंग्रेजी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म 15 फरवरी को ही रिलीज की गई है.
Texas Chainsaw Massacre अंग्रेजी फिल्म एक सीरियल किलर की कहानी पर अधारित है. क्राइम थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 फरवरी को रिलीज होगी.
Jeen-Yush: A Kanye Trilogy एक सुपरस्टार और फिल्ममेकर की कहानी है. यह मूवी नेटफ्लिक्स पर 16 फरवरी को रिलीज की गई है.