Delhi: शार्क टैंक इंडिया के जज Ashneer Grover की पत्नी माधुरी सिंह को Bharat-Pe ने किया बर्खास्त, तस्वीरों से जानिए वजह
फिनटेक कंपनी भारत-पे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वैसे भी इन दिनों वे 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) रिएलिटी शो से सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन फिलहाल अशनीर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल उनकी पत्नी माधुरी जैन की हो रही है. दरअसल शार्क टैंक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने उनके पास के ईएसओपी को भी कैंसल कर दिया है.
सूत्रों की मानें तो एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स की खरीद और अमेरिका व दुबई की फैमिली ट्रिप के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
रिपोर्ट में ये भी आरोप है कि कथित तौर पर माधुरी ने अपने पर्सनल स्टाफ को भी कंपनी के अकाउंट से ही भुगतान किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने जान-पहचान के लोगों के फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कर दी थी. वहीं भारत पे के प्रवक्ता ने माधुरी जैन ग्रोवर की बर्खास्तगी की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उनकी सेवाएं खत्म कर दी गई है. हालांकि इसे लेकर माधुरी जैन ग्रोवर की तरफ से कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
वहीं रिपोर्ट में सूत्रों की जानकारी से कहा गया है कि अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ ये एक्शन बाहरी एजेंसी की समीक्षा के आधार पर किया गया गया है. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
खबर ये भी है कि माधुरी के पास मौजूद शेयरों को भी निरस्त करने का फैसला किया गया है.(इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
वहीं बता दें कि अशनीर ग्रोवर को कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ असभ्य भाषा के इस्तेमाल करने के मामले में लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था. हालांकि उन्होंने इन आरोपों से साफ इंकार किया है.(इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
इधर वित्तीय अनियमितता के मामले में बर्खास्त की गई माधुरी जैन ने भारत पे के ऑफिस में कथित शराब पार्टी के दो वीडियो पोस्ट कर और खलबली मचा दी है. उन्होंने भारत पे के बाकी के दो को-फाउंडर सुहैल समीर और भाविक कोलाडिया कई गंभीर आरोप लगाए हैं. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)