शिबानी दांडेकर ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें, पति फरहान अख्तर के हाथों में खुद लगाई मेहंदी
शिबानी दांडेकर आखिरकार 19 फरवरी को फरहान अख्तर के संग शादी के बंधन में बंध ही गईं. अब शिबानी अपनी शादी की सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
मेहंदी सेरेमनी के दौरान शिबानी दांडेकर ने अपनी बहनों और दोस्तों के संग खूब मस्ती की. ये तस्वीरें इस बात का सबूत है. इस मौके पर प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में शिबानी स्टनिंग लग रही थीं.
शिबानी ने मेहंदी सेरेमनी में खूब डांस किया. ये शादी उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसी थी.
आमतौर पर जहां दुल्हन को मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन साड़ी या लहंगा या फिर सूट पहने हुए देखा जाता है तो वहीं शिबानी ने को-आर्ड सेट पहन सबको चौंका दिया.
इतना ही नहीं बल्कि मेहंदी सेरेमनी में दुल्हन के हाथों में भर-भर मेहंदी लगती है. लेकिन शिबानी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था.
शिबानी ने अपनी हथेली पर फरहान अख्तर के नाम की मेहंदी तो लगवाई. लेकिन महज वो उनके नाम भर ही थी. कुछ भी हो शिबानी ने सेरेमनी को एंजॉय खूब किया.
शिबानी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर कमेंट की बौछार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में शिबानी दांडेकर को उनकी बेस्ट फ्रेंड रिया चक्रवर्ती के संग देखा जा सकता है. रिया जब 16 साथ की थीं, तबसे वो शिबानी की फ्रेंड हैं.
इस फोटो में शिबानी दांडेकर की मां उन्हें हग करती हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनकी मां को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है.
इस तस्वीर में शिबानी दांडेकर अपने होने वाले पति फरहान अख्तर को मेहंदी लगाती हुई नजर आ रही हैं.