Delhi Rain: देर रात बारिश से पानी पानी हुई दिल्ली, घर से निकलने से पहले तस्वीरों में देखें कैसा है शहर का हाल
कड़ाके की सर्दी के बीच राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार आधी रात से बाशि होनी शुरू हुई है. इस वजह से तापमान में भी काफी गिरावट आई है और ठंड बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव भी हो गया है. पानी भरने से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलें आ रही हैं हालांकि आज से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू है. इस कारण कम संख्या में ही लोग घर से बाहर निकलेंगे.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होगी. फिलहाल पूरी दिल्ली पानी-पानी नजर आ रही है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (9 जनवरी) तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में भी अंडरपास के नीचे पानी भर गया है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कितना ज्यादा जलभराव है कि गाड़ी भी मुश्किल से चल पा रही है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से ठंड तो बढ़ गई है लेकिन वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 132 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है.