Happy Birthday Yash: पिता चलाते हैं बस, 300 रुपए लेकर घर से निकले थे यश, जानिए कैसे बने कन्नड़ के सुपर स्टार
KGF Star Yash Birthday: बहुचर्चित फिल्म केजीएफ (KGF) से रातों रात घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर यश (Yash) का आज 35वां बर्थडे है. आज हम आपको यश की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स बता रहे हैं.
यश मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पिता कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस चलाते थे. यही नहीं, आपको बता दें कि यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda) है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने एक्टिंग का अपना सपना पूरा करने की खातिर पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था. ख़बरों की मानें तो यश ने 12वीं तक पढ़ाई की है जिसके बाद वे एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गए थे.
यश ने जब फिल्मों में जाने की बात अपने पेरेंट्स को बताई तब वे काफी गुस्सा हुए थे. पेरेंट्स इस बात से भी बेहद नाराज़ थे कि यश ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी है.
यश फिल्मों में आने का पक्का मन बना चुके थे. ऐसे में उनपर घरवालों की बात का ज्यादा असर नहीं हुआ और वे जेब में मात्र 300 रुपए लेकर बेंगलुरु चले आए थे.
यश का फिल्मों में आने का सफ़र आसान नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने काफी स्ट्रगल किया है यहां तक कि बैकग्राउंड आर्टिस्ट और लाइटमैन तक का काम उन्होंने किया है.
यश ने फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. यश का पहला टीवी सीरियल ‘नंद गोकुला’ और पहली फिल्म ‘जम्भदा हुदुगी’ है.बताते चलें कि फिल्म ‘केजीएफ’ ने यश की किस्मत बदली थी.
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यश को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था.