Delhi Weather: दिल्ली के इन इलाकों में सुबह-सुबह हुई बारिश, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली के आश्रम, सरायकाले खां, लाजपत नगर, डीएनडी, साउथ एक्स, एम्स, सफदरजंग सहित कुछ अन्य इलाकों में रविवार सुबह-सुबह हल्की बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली.
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 26 जुलाई तक किसी भी समय बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तामपान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 20 जुलाई को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तपामान है.
दिल्ली में सापेक्षिक आद्रर्ता का स्तर 86 से 58 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम छह बजे 106 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.