Lok Sabha Elections Result 2024: तेजस्वी के साथ नीतीश, स्टालिन के साथ नायडू... तस्वीरें जो बढ़ा रही हैं बीजेपी की टेंशन
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार (5, जून) को बैठकों का दौर जारी रहा. NDA और इंडिया अलायंस की अलग-अलग बैठकें हुई हैं. हालांकि, NDA की बैठक में सर्वसम्मति के साथ नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगी. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार NDA के नेता चुने गए हैं.
इस बीच NDA के घटक दलों के कुछ नेताओं की फोटों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, बुधवार सुबह (5, जून) को तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ फ्लाइट में दिखाई दिए. दोनों नेताओं के ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
हालांकि, तेजस्वी और नीतीश कुमार की तस्वीरों को लेकर अटकलों का बाजार थमा ही था कि शाम होते ही स्टालिन और नायडू की एयरपोर्ट पर मुलाकात हो गई. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की.
दरअसल, बुधवार (5, जून) को NDA की बैठक हुई थी. इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार समेत कई दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को समर्थन पत्र भी सौंपा और प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर सहमति जताई.
वहीं, दूसरी और इंडिया अलायंस के नेताओं का भी दिल्ली में जमावड़ा लगा. इस बैठक में कांग्रेस, सपा, डीएमके, टीएमसी और AAP समेत कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन सही समय का इंतजार करेगा. उन्होंने कहा, हम एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े. हम मोदी जनमत को नकारने की कोशिश करेंगे. ये मोदी की नैतिक और राजनीति हार है.
लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया अलायंस ने 234 सीटों पर विजयी हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली है.