दिल्ली में BJP का बनवास खत्म, भगवामय हुआ राजधानी का सियासी मानचित्र
रुझानों में बीजेपी के आगे निकलते ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा. यहां जश्नन मनाया जा रहा है.
मैप के मुताबिक, बीजेपी ने हरियाणा से सटे ज्यादातर सीटों पर आप को हराया है.
साढ़े चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 35 सीटों पर आगे है. वहीं आप 10 सीटें जीत दर्ज कर चुकी है और 13 सीटों पर आगे है.
बीजेपी की लहर में आप के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और अवध ओझा जैसे नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.
AAP के लिए ये बड़ा झटका इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि आप ने पिछले दो चुनावों में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा नहीं छूने दिया था. 2020 में आप ने 62 और 2015 में पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. यहां 70 सीटें हैं. बीजेपी 45 से अधिक सीटें जीत सकती है. 27 साल बाद बीजेपी का ये बनवास खत्म होने जा रहा है.