खतरे में राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्पेशल 'दोहरे शतक' के करीब स्टीव स्मिथ; पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ एक खास दोहरे शतक की बढ़ चले हैं.
स्मिथ की नजर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. वहीं स्मिथ अपनी टीम यानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
दरअसल यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने 2 कैच लेकर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
पोंटिंग ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 196 कैच पकड़े थे. अब स्मिथ इस आंकड़े को पार करके 197 कैच लपक लिए हैं.
अब अगर स्मिथ दूसरी पारी में 3 कैच लपक लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में कैच लेने के दोहरे शतक को पूरा कर लेंगे.
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपके का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 210 कैच लपके. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ अपने करियर में द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं.