Delhi's Best Market Electronic: इस गर्मी में दिल्ली में AC, कूलर, फैन खरीदने के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक मार्केट की तलाश है तो यहां पहुंचे
Best Market For Electronic In Delhi: आज के दौर में इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बिना इंसानी जीवन काफी मुश्किल है. हर काम के लिए कोई ना कोई गैजेट है. लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और ना जाने क्या-क्या, तकनीक के जरिए जीवन की कई मुश्किलों को काफी आसान किया जा चुका है. वहीं सही जगह से सही प्रॉडक्ट खरीदना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि कई बार आपके ठगे जाने की भी आशंका रहती है. ऐस में हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप बहुत कम दाम में बढ़िया इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है वो मार्केट्स....
नेहरू प्लेस – दिल्ली की ये मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान के लिए काफी फेमस है. नेहरु प्लेस एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में से एक है. अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए लैपटॉप,कंप्यूटर और स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये मार्केट आपके लि बेस्ट है.
करोल बाग - अगर आप महंगे स्मार्टफ़ोन और घड़ियों के शौकीन हैं तो आप दिल्ली की करोल बाग मार्केट जा सकते हैं. इस मार्केट में आपको ब्रांड न्यू मोबाइल के साथ सेकंड हैंड मोबाइल भी बहुत अच्छे दामों पर खरीद सकते हैं. साथ ही आप अपने घर की सेफ्टी के लिए इस मार्केट से कम कीमत पर CCTV कैमरा भी खरीद सकते हैं.
चांदनी चौक - ये दिल्ली की सबसे पुरानी और फेमस मार्केट है जहां में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि इस मार्केट में आपको खाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों तक सब मिल जाएगा. यहां से आप एयर कंडीशनर, टीवी, एलसीडी, कैमरा आदि सामान को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं.
सदर बाजार - बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली के सदर बाजार में टेस्टी खाने और सस्ते कपड़ो के अलावा इलेक्ट्रॉनिक का भी सामान भी मिलता है. बता दें कि इस बाजार से आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, ओवन आदि चीजों को बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.