Dhanush द ग्रे मैन से हॉलीवुड में धमाल मचाने को हैं तैयार, दमदार फर्स्ट लुक संग रिलीज डेट भी आई सामने
साउथ सुपरस्टार धनुष पिछले दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में बने रहे. अब एक बार फिर से धनुष लाइमलाइट में छा गए हैं.इसके पीछे की वजह है उनका हॉलीवुड डेब्यू.
जी हां धनुष द ग्रे मैन से हॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में इस फिल्म से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसे देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
धनुष द ग्रे मैन के पोस्टर में बेहद ही दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को एंथनी और जो रूसो निर्देशित कर रहे हैं.
पोस्टर में धनुष एक कार के ऊपर स्टंट करते हुए गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खून भी लगा हुआ है.
धनुष ने टॉलीवुड और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवावे के बाद हॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया है, इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.