Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अनुमान, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?
बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार को हुई बारिश से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आज बुधवार (21 अगस्त) को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि कल अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को आर्द्रता (Humidity) का स्तर 100 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रहा, जिस वजह से लोगों को उमस से राहत मिली.
वहीं मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जगह-जगह जलभराव हो गया. कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हुआ. मिंटो ब्रिज के नीचे, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल में जलभराव हो गया था.
मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मानसून ट्रफ की ओर जाने और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ, शुष्क हवा गर्म और नम मानसूनी हवाओं के मिलने से दिल्ली में झमाझम बारिश हुई.
दिल्ली एनसीआर में आगे कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा. रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का लुत्फ मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 और 25 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना दिल्ली एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है.