पत्रकार बनने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में लिया था एडमिशन, फिर किस्मत ने पलटी बाजी और यूं शुरू हुआ Mouni Roy का एक्टिंग करियर
Mouni Roy Success Story: मौनी रॉय (Mouni Roy) एक ऐसा नाम हैं जो टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी धाक बना चुका है. टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी आज के वक्त में बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार हैं. मौनी रॉय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे सितारों के साथ लीड रोल्स निभा चुकी हैं. आज आपको बताते हैं कि कैसे शुरू हुआ मौनी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का दिलचस्प सफर.
मौनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. टीवी करियर के दौरान मौनी ने देवों के देव महादेव और नागिन जैसे सीरियल्स में यादगार किरदार निभाकर दर्शकों के दिल जीत लिए. इसके बाद शुरू हुआ मौनी रॉय का फिल्मी करियर लगातार ऊंचाई की तरफ रुख कर रहा है.
मौनी रॉय कभी फिल्म इंडस्ट्री में आना ही नहीं चाहती थीं. दरअसल मौनी एक पत्रकार बनना चाहती थीं. एक इंटरव्यू के दौरान मौनी ने बताया था कि मेरे माता-पिता मुझे एक पत्रकार बनते हुए देखना चाहते थे.
मौनी ने पत्रकार बनने के लिए दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन में दाखिला भी लिया था. लेकिन अचानक उन्हें एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट का ऑफर मिला गया और उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
मौनी का यहां तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. मौनी के मुताबिक उन्हें बहुत सारे रिजेक्शन्स का सामना भी करना पड़ा था. करियर की शुरुआत में उन्होंने एक डांसर के तौर पर भी काम किया. मेहनत और लगन से ही आज मौनी रॉय एक सेल्फ मेड स्टार का दर्जा हासिल कर सकी हैं.
मौनी रॉय का जन्म वेस्ट बंगाल में के कूच बिहार में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पश्चिम बंगाल से ही की है. दिल्ली में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई के दौरान मौनी का झुकाव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ हो गया
इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. और इसके बाद टीवी और फिल्मों में एक के बाद एक माइलस्टोन छूती गईं.