Delhi Metro: दिल्ली की गोल्डन लाइन को मिलेगी रफ्तार, खानपुर में रुका काम तेजी से होगा शुरू
दिल्ल मेट्रो की गोल्डन लाइन (एरोसिटी से तुगलकाबाद) का काम अब तेजी पकड़ने वाला है. साकेत से तुगलकाबाद तक बन रही इस 23.622 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का एक बड़ा हिस्सा भूमिगत है, जबकि 4.279 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड होगा.
इस परियोजना में खानपुर रेड लाइट से हमदर्द टी-प्वाइंट तक ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर भी तैयार किया जा रहा है, जो मेट्रो ट्रैक के ठीक नीचे होगा. इससे महरौली-बदरपुर रोड पर साकेत से संगम विहार तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
खानपुर मार्केट का 250 मीटर का हिस्सा अब तक इस परियोजना में सबसे बड़ी अड़चन बना हुआ था. संकरी सड़क और भूमि अधिग्रहण की दिक्कतों के चलते यहां मेट्रो का काम रुका हुआ था. लेकिन अब मंत्रालय स्तर पर इस मुद्दे को हल कर लिया गया है. इससे इस हिस्से में भी जल्द ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा.
यह दिल्ली की उन चुनिंदा परियोजनाओं में शामिल है, जहां मेट्रो और फ्लाईओवर एक साथ बनाए जा रहे हैं. खानपुर रेड लाइट से हमदर्द टी-प्वाइंट तक मेट्रो ट्रैक के ठीक नीचे छह लेन का फ्लाईओवर भी तैयार होगा, जिससे न सिर्फ मेट्रो यात्रियों को फायदा मिलेगा, बल्कि सड़क पर यातायात भी सुगम होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, साकेत के जी-ब्लॉक से लेकर हमदर्द टी-प्वाइंट तक का काम तेज़ी से चल रहा है. खानपुर मार्केट के अधिग्रहण के बाद यहां भी निर्माण कार्य गति पकड़ेगा.
बता दें कि गोल्डन लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का एक अहम हिस्सा बनने जा रही है. यह छतरपुर में येलो लाइन को क्रॉस करेगी, जिससे यात्री हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के लिए मेट्रो बदल सकेंगे. वहीं, तुगलकाबाद में वायलेट लाइन से जुड़ाव होगा, जिससे यात्री आनंद विहार आइएसबीटी और बल्लभगढ़ की ओर आसानी से सफर कर सकेंगे.
गोल्डन लाइन पूरी होने के बाद दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में मेट्रो का जाल और मजबूत होगा. इससे सफर न सिर्फ तेज़ होगा, बल्कि शहर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचना भी और आसान हो जाएगा.