Ather Rizta Top 5 Features: घर लाना चाहते हैं फैमिली स्कूटर? एथर रिज्टा में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फीचर्स
रिज्टा एक भारी स्कूटर है और इसका डिजाइन एक बॉक्स की तरह है, जो कि एथर के बाकी मॉडलों की तुलना में ज्यादा शार्प भी है. इस स्कूटर में करीब 450 एलीमेंट्स हैं, लेकिन इनमें से इसका डुअल टोन डिजाइन काफी शानदार है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियर डिजाइन की बात करें, तो ये दिखने में आगे की तुलना में पीछे से ज्यादा स्टाइलिश है. अगर इसके कंपलीट लुक की बात करें, तो ये एक बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में है.
एथर रिज्टा की सीट लंबी होने की वजह से ज्यादा कंफर्टेबल है, जिस पर दो बड़े लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इस स्कूटर में फ्रंक के साथ में स्टोरेज कैपिसिटी 56 लीटर की दी गई है. कैरी बैग के आकार का एक एसेसरी ऑर्गेनाइजर भी इस स्कूटर में दिया गया है.
इस स्कूटर में TFT डिस्प्ले लगा है, जिससे स्मार्टफोन को भी आसानी ने कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे आपको नेविगेशन अलर्ट भी मिल सकेगा. आप अपने स्कूटर की लोकेशन को भी ट्रैक कर सकेंगे.
एथर रिज्टा दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में मौजूद है, जिसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh की बैटरी शामिल है. इसमें बड़े बैटरी पैक वाला स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
एथर रिज्टा के इस स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का फीचर भी दिया गया है. साथ ही मैजिक ट्विस्ट रीजेन ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी इस स्कूटर में शामिल है. इस स्कूटर की वॉटर वेडिंग कैपेबिलिटी 400 mm है.
एथर रिज्टा की सबसे खास बात यही है कि इसमें कई फीचर्स देने के साथ ही कंफर्ट और स्पेस का काफी ख्याल रखा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये तक जाती है.