पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान नारा एक ही था, अब बर्दाश्त नहीं, आतंक को मुंहतोड़ जवाब दो,उदय भानु चिब ने प्रदर्शन में कहा कि पहलगाम का कायराना हमला इंसानियत पर धब्बा है.
उन्होंने कहा, ''5 दिन हो गए, हमारे लोगों का खून बहाने वाले पाकिस्तानियों पर अभी तक कोई एक्शन नहीं? हम चुप नहीं बैठेंगे. PM साहब, नींद से जागिए, अब कूटनीति नहीं, सख्त जवाब चाहिए.
उन्होंने ये भी बताया कि 23 अप्रैल को एक BSF जवान पीके सिंह गलती से बॉर्डर पार चला गया, जिसे पाकिस्तान ने पकड़ लिया. 5 दिन बाद भी जवान की रिहाई नहीं हुई, और उसका परिवार परेशान है.
चिब ने कहा कि मोदी सरकार जवान को वापस लाए, और शहीदों को न्याय दिलाए. ये हमला सिर्फ हमारे देश पर नहीं, इंसानियत पर है. भारत मोहब्बत का देश है, यहां नफरत और आतंक की कोई जगह नहीं.
उन्होंने कहा कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से उखाड़ना होगा. सेना और सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है.
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के बड़े चेहरे जैसे मनीष चौधरी, अमित पठानिया, अक्षय लाकड़ा और ढेर सारे कार्यकर्ता शामिल हुए. सबने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए.
चिब ने ये भी कहा कि हर शहीद का परिवार आज सवाल पूछ रहा है. हमें कूटनीति और सैन्य कार्रवाई का सही मिक्स चाहिए. आतंक के खिलाफ जंग में हमें जीतना ही होगा.