Delhi-Haryana-Punjab Weather: दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में पड़ रही गलाने वाली ठंड, IMD ने बताया अब कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जनवरी तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
साथ ही 20 जनवरी से 25 जनवरी के दौरान दिल्ली में घने से बहुत घना कोहरा परेशान कर सकता है.
इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है. आईएमडी ने कहा है कि शनिवार और रविवार को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
साथ ही आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शनिवार सुबह तक और कुछ हिस्सों में रात/सुबह में कुछ घंटों के लिए और अगले चार दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री कम है.
वहीं शुक्रवार को पंजाब में बठिंडा और हरियाणा में सिरसा सबसे ठंडे स्थान रहे. बठिंडा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज, जबकि सिरसा में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 2-5 डिग्री के बीच रहा, जबकि पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में 6-10 डिग्री के बीच रहा.