UP रोडवेज में होगी 1600 से ज्यादा पद पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
UP Roadways Jobs 2024: यूपी रोडवेज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कंडक्टर के बम्पर पदों पर वैकेंसी निकाली है. रोडवेज के 6 क्षेत्रों में ये भर्तियां होंगी. ये भर्ती अभियान आउटसोर्सिंग के आधार पर चलाया जाएगा. उम्मीदवार इस अभियान के लिए जल्द आवेदन कर पाएंगे.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 1649 पद भरे जाएंगे. जिनमें अलीगढ़ क्षेत्र के लिए 239, मुरादाबाद क्षेत्र के लिए 557, लखनऊ क्षेत्र के लिए 288, बरेली क्षेत्र के लिए 256, गाजियाबाद क्षेत्र के लिए 147, नोएडा क्षेत्र के लिए 162 पद तय किए गए हैं.
योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों को सीसीसी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हुआ होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद लें.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए.
अप्लाई कहां करें: आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक करनी होंगी.