Delhi Fire Breaks: दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास बिल्डिंग में लगी भयानक आग, क्रेन से 11वीं मंजिल पर पहुंचे दमकल कर्मी
दिल्ली के बाराखंबा रोड पर गोपाल दास बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर आग लगी थी.
गोपाल दास बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने पर एक-एक कर करीब 15 फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
आग बुझाने के लिए ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित और दूसरी हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बिल्डिंग से धुआं का गुब्बार आसमान छू रहा है. चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल, ADO रविंद्र, भूपेंद्र, STO परवीन, रविंद्र सहित लगभग 75 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है.
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर मिली थी.
गोपाल दास बिल्डिंग में आग लगने की घटना में फिलहाल अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.