Happy New year 2024: साल के पहले दिन करें काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, नया साल को जाएगा पावन
वाराणसी का प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर, जो भगवान शिव को समर्पित है. काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
नए साल की शुरुआत आप वाराणसी के इस प्रसिद्ध मंदिर से कर सकते हैं. काशी हिंदू धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. गंगा के घाट पर स्थित इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग लाखों के संख्या में हर दिन यहां पहुंचते हैं.
साल 2029 में पीएम मोदी ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस कॉरिडोर के जरिए आप गंगा घाट पर स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास की बात करें तो पार्वती मां अपने पिता के घर आईं थी,पार्वती मां ने भगवान शिव से उन्हें अपने घर ले जाने के लिए कहा. भगवान शिव ने देवी पार्वती की बात मानकर उन्हें काशी लेकर आए और यहां विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग के रूप में खुद को स्थापित कर लिया.
नए साल में आप इस मंदिर के दर्शन 1 जनवरी की सुबह कर सकते हैं. इस मंदिर में सुबह की आरती का समय है 3 से 4 बजे तक. साथ ही आप इस भव्य मंदिर से दर्शन कर, साल के पहले दिन भोलेनाथ का आशीर्वाद भी ले सकते हैं.