Delhi News: हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षा के बीच की जा रही कार्रवाई, देखें तस्वीरें
Jahangirpuri Violence: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल हुनमाम जयंती के दिन यहां हिंसा हुई थी. जिसके बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए इलाके में आज यानि 20 अप्रैल को कई बुलडोजर बुलवाए गए है.
बता दें कि फिलहाल MCD ने भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच अतिक्रमण और अवैध संपत्तियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी में चल रही कार्रवाई में नगर निगम के कमिश्नर समेत 100 कर्मचारी भी मौजूद हैं.
वहीं इस मामले में दिल्ली के मेयर इकबाल सिंह का कहना है कि ये अतिक्रमण विरोधी अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. पहले भी हमने ड्राइव के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ कारणों से कार्रवाई नहीं की गई.
इसी के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. बीते शनिवार शाम को इलाके में जिस जगह पर हिंसा हुई थी उस जगह को बैरिकेट्स कर दिया गया है वहां पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है.