रणबीर-आलिया ही नहीं...शादी के बाद हनीमून छोड़ काम पर लौट गए थे ये सेलेब्स
शादी के तुरंत बात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने-अपने काम पर लौट गए हैं. फैंस को ये जानने की उत्सुक्ता थी कि कपल हनीमून पर कहां जाएगा, लेकिन रणबीर और आलिया को देखकर लगता है कि फिलहाल इनका हनीमून का कोई प्लान नहीं है .
वैसे रणबीर-आलिया ऐसे पहले कपल नहीं है जिन्होंने शादी के बाद हनीमून स्किप किया हो. इससे पहले भी कुछ कपल ऐसा कर चुके हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को ही शादी की है. फरहान और शिबानी ने काफी सिंपल तरीके से शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने अपना हनीमून स्किप कर दिया था और काम पर लौट गए थे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कुछ महीने पहले 15 नवंबर को ही शादी की थी. कपल शादी के बाद हनीमून पर नहीं गए थे.
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 18 फरवरी को सात फेरे लिए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही विक्रांत शूटिंग पर लौट गए थे जिस वजह से वो लोग हनीमून पर नहीं जा पाए
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी. शादी के बाद अब तक दोनों हनीमून पर नहीं गए हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को भी 4 महीने पूरे हो गए हैं . शादी के बाद विक्की और कटरीना भी हनीमून पर नए गए थे, बल्कि दोनों अपनी -अपनी शूटिंग पर रवाना हो गए थे.