अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर विधानसभा में की पदयात्रा, BJP पर लगाया ये आरोप
उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और फिर 2100 रुपये हर महीने मिलने लगेंगे. बीजेपी वाले लड़ते बहुत हैं लेकिन काम नहीं करते.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजतक किसी पार्टी ने आपको शिक्षा-स्वास्थ्य नहीं दिया और न तो महिलाओं की बस यात्रा फ्री की. यह काम केवल हम कर रहे हैं. अगर हम साथ चलेंगे, तभी दिल्ली सुधार पाएगी.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 2020 के चुनाव में हमें 70 में से 62 सीट दी थी. लेकिन बदरपुर में जनता के आशीर्वाद में थोड़ी से कमी रह गई.
केजरीवाल ने कहा कि वो मुझसे पांच साल लड़ते रहे, मुझे खूब गालियां दी. इन्होंने मुझे चुन-चुन कर गालियां दीं लेकिन काम नहीं होने दिया. अब सारी दिल्ली कह रही है कि सरकार आम आदमी पार्टी की बन रही है.
केजरीवाल ने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी की बन रही है तो विधायक भी आम आदमी पार्टी का बनाओ. अगर आप विधायक दूसरी पार्टी का बना देंगे, तो वह फिर लड़ेगा. हमारी सरकार को काम करने हैं. मैंने पूरी दिल्ली में सीवर की पाइप लाइन डलवा दी हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्योंकि सरकार आम आदमी पार्टी की थी और विधायक भाजपा का था, वह लड़ता रहता था. पिछले दस साल में आप लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए. बिजली फ्री कर दी.
उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं को वादा किया था. मैंने दिल्ली सरकार से महिलाओं के लिए सम्मान राशि पास करा दी है. हर महीने महिलाओं के अकाउंट में सम्मान राशि आएगी. इसके लिए थोड़े दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि अब 60 फीसदी से काम नहीं चलेगा. 100 की 100 फीसदी महिलाओं को आम आदमी पार्टी को वोट देना है. आज मैं अपनी माताओं-बहनों की ड्यूटी लगाकर जा रहा हूं कि आपको अपनी सारी महिला रिश्तेदारों को बोलना है कि आम आदमी पार्टी को वोट दें.
उन्होंने कहा कि अपने घर के आदमियों को भी कहना कि आम आदमी पार्टी को वोट दें, बीजेपी के चक्कर में ना पड़ें, बीजेपी ने कुछ नहीं दिया है. केजरीवाल के साथ हो जाओ.