PHOTOS: बोधगया पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, देखिए बिहार में कैसे हुआ स्वागत
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार (17 दिसंबर) को बोधगया पहुंचे. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी. राष्ट्रपति की अगुवानी के लिए गया डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे. टीका-चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया.
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके विशेष विमान से पहुंचे. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ बोधगया का महाबोधि मंदिर पहुंचे.
बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का स्वागत किया गया. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भी राष्ट्रपति विशेष पूजा-अर्चना की.
राष्ट्रपति ने पूजा-अर्चना के बाद बोधि वृक्ष,चक्रमण स्थल सहित महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने करीब दो घंटे तक बोधगया के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति के आगमन के दौरान प्रोटोकॉल के अनुसार महाबोधि मंदिर में सुबह 8.40 बजे से 10.15 तक आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. इससे मंदिर परिसर के बाहर बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई.
बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. सितंबर में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है.
राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके बोधगया आने से पहले नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
उन्होंने नई दिल्ली में भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ भी चर्चा की है. साथ ही भारत और श्रीलंका के आर्थिक संबंधों, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से मजबूत होने की उम्मीद की है.