दुनिया में सबसे सेफ हैं ये टॉप-5 एयरलाइंस, जानें इन्हें क्यों दिया गया यह तमगा?
आप जब भी फ्लाइट का टिकट बुक कराते हैं, तो सबसे पहले क्या देखते हैं? जाहिर है कि आपकी यात्रा कितनी सुरक्षित रहने वाली है. ऐसे में हम यहां आपको 2025 की दुनिया की सबसे सेफ फ्लाइट से रूबरू कराते हैं.
AirlineRatings.com ने 2025 के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइनों की रैंकिंग जारी की है। इसमें एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand) टॉप पर है. इससे पहले एयर न्यूज़ीलैंड 2024 और 2022 की रैंकिंग में भी टॉप पर रह चुकी है.
दुनिया की दूसरी सबसे सुरक्षित कांटास (Qantas) एयरलाइंस है. टॉप वन पोजीशन के लिए इस विमान कंपनी की एयर न्यूजीलैंड के साथ कांटे की टक्कर थी, हालांकि, हाल के दिनों में हुई दुर्घटनाओं के कारण यह दूसरे नंबर पर खिसक गई.
दुनिया की तीसरी सबसे सेफ एयरलाइंस के लिए तीन विमान कंपनियों के बीच मुकाबला टाई हुआ है. इसमें कैथे पैरिफिक, एमिरेट्स और कतर एयरलाइंस शामिल हैं. तीसरी पोजीशन पर इन तीनों एयरलाइन को समान रेटिंग दी गई है.
एयरलाइनों की रैंकिंग तय करते समय हाल ही में हुई विमान दुर्घटनाओं, दुर्घटनाओं से बचने के लिए किए गए प्रयासों, विमान ऑडिट, सुरक्षा पहल जैसे मानकों को देखा जाता है. इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि एयरलाइंस के पास मौजूद विमान कितने पुराने हैं, यानी उनके विमान बेड़े की आयु कितनी है.
AirlineRatings.com के मुताबिक, वह हर साल 385 एयरलाइनों को सुरक्षा और अन्य कई मानकों के आधार पर फाइव स्टार रेटिंग देती है.