Ram Mandir Pran Pratishtha: दिल्ली के द्वारका में 500 कार-बाइकों से निकाली गई शोभायात्रा, शामिल हुए हजारों लोग
द्वारका जागरूकता मंच और ऑल द्वारका रेजिडेंट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित किए गए इस भव्य शोभा-यात्रा की शुरुआत दादा देव मेला ग्राउंड के सामने से हुई.
सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह शोभा-यात्रा लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर के द्वारका सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में सम्पन्न होगी.
इस शोभा-यात्रा में 500 से ज्यादा बाइक और कार सवार समेत हजारों पैदल यात्री शामिल हुए. आयोजकों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी भारी संख्या में लोग शामिल होंगे.
यह शोभा-यात्रा जहां से गुजरी वहां पर लोगों ने जम कर पुष्प-वर्षा की और पूरी द्वारका राममय हो गई. लोग लगातार सियाराम के जयकारे लगाते रहे.
इस शोभा-यात्रा में न केवल बड़े-बुजुर्ग बल्कि काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान महिलाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.
इस शोभा-यात्रा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और न ही किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी.
दिल्ली पुलिस के दर्जनों जवान इस शोभा-यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए यात्रा को एस्कॉर्ट करते नजर आए.