जब सिगरेट पीने की वजह से शर्मसार हुए थे ‘रामायण’ के ‘राम’, लोगों ने अरुण गोविल को जमकर सुनाई थी खरी-खोटी
रामयण से जुड़ा हर किरदार एक बार फिर खबरों में बना हुआ है. वहीं सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोग आज भी पूजते हैं.
वहीं एक दौर था जब वह कहीं भी जाते थे, तो लोग उन्हें भगवान राम का दर्जा दिया करते थे और उनके कदमों में गिर जाते हैं. लोग उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान राम ही मानने लगे थे. अरुण इस किरदार में इस तरह से अमर हो गए थे कि दर्शक उन्हें किसी और रूप मे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.
इस वजह से उन्हें कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. इसका असर उनके करियर पर भी देखने को मिला है. इस चक्कर में उन्हें एक बार खूब गालियां भी सुननी पड़ गई. जी हां, सालों पहले एक फैन ने उन्हें सिगरेट पीने की वजह से खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
ये किस्सा साल 1991 के दौरान का है, जब अरुण गोविल साउथ में किसी तमिल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं जब ब्रेक हुआ तब वह एक कौन में बैठकर सिगरेट पीने लगे. इतने में एक शख्स की नजर अरुण गोविल पर पड़ी और वह उनपर तमिल भाषा में जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
अरुण गोविल को ये तो समझ आ गया था कि वो किसी बात से उनपर गुस्सा है. ऐसे में जब एक्टर ने दूसरे शख्स से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो कह रहा है कि ‘हम तुम्हें भगवान की तरह पूजते हैं औऱ तुम ये सब कर रहे हो. तुम्हें शर्म नहीं आती?
उस शख्स की बात अरुण गोविल के दिल पर घर कर गई. इसके बाद से उन्होंने कभी भी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया. बता दें कि इस बात का खुलासा खुद अरुण गोविल ने कपिल शर्मा के शो पर किया था