'जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार...', रैली में बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री
दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग से पहले सियासी दलों ने प्रचार में एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. इंडिया अलायंस के तहत चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं.
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के पक्ष में रोड शो किया.
रोड शो के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन मैं टूटा नहीं. मैं अब फिर जेल जाऊंगा या नहीं यह आपके हाथ में है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. हमारा दिल्ली में गठबंधन है. इस लोकसभा क्षेत्र से जेपी अग्रवाल हैं. इनका पंजा का बटन है. झाड़ू वालों को भी यहां इस बार यहां पंजा का बटन दबाना है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.