दिल वाली दिल्ली गैसचेंबर में तब्दील, सामने आईं डराने वाली तस्वीरें, चहुंओर धुंध और धुंआ, सांस लेना मुश्किल
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है. लगातार दो दिनों से तेज हवा चलने के बाद भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब है. इसके साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम के आदेश पर GRAP-4 के प्रतिबंधों को लागू किया जा चुका है.
सबसे ज्यादा एक्यूआई दिल्ली के मुंडका में दर्ज की गई है. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 1200 के पास है. वायु के गंभीर स्तर को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है. इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार से ग्रैप-4 को लागू हो चुका है. जिसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में स्कूल खुलेंगे जबकि अन्य सभी क्लासों को ऑनलाइन माध्यमों से लिया जाएगा.
सोमवार (18 नवंबर) की सुबह दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा 1185 एक्यूआई दर्ज किया गया. जहांगीरपुरी में 1040, एलआईसी कॉलोनी में 890, न्यू सरुप नगर में 861, सत्यवती कॉलेज में 829, पंजाबी बाग और आरके पुरम में 811, भलस्वा डेयरी में 798, जनकपुरी में 774, हस्ताल विहार में 771, आनंद विहार में 763, द्वारका में 761, पश्चिम विहार में 731 दर्ज किया गया.
भारत मौसम विभाग ने बताया, सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 27 डिग्री से 14 डिग्री तक बना रहा सकता है.
वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए CM आतिशी ने सोशल मीडिया के एक्स पर कहा कि सोमवार को GRAP-4 लागू होने के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित कराई जाएंगी. दिल्ली सरकार ने इस तरह का फैसला तब लिया जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में किसी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिला.
GRAP-4 लागू होने से दिल्ली में आज से आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा.