बचपन में बेल्ट और चप्पलों से खूब हुई थी इस एक्टर की सुताई, पिता को बताया 'तानाशाह'
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विक्की डोनर फेम आयुष्मान खुराना हैं. आयुष्मान इन दिनों अपने म्यूजिक बैंड 'आयुष्मानभव' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की और अपने बचपन के ट्रामा का भी खुलासा किया.
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट पर बताया कि उनके पिता तानाशाह थे उन्होंने कहा कि उनका पेरेंटिंग स्टाइल अपने पिता से बिल्कुल अलग है.
आयुष्मान ने कहा, मैं पूरी तरह से अलग पिता हूं. मेरा पिता तानाशाह थे. चप्पल, बेल्ट से पिटाई करना... नॉर्मल बात थी, और निश्चित रूप से, बचपन का ट्रॉमा था.
आयुष्मान ने इस दौरान एक मजेदार घटना का खुलासा भी किया कि जब वे बचपन में बिना उनकी गलती के ही पिता से पीटे थे. एक्टर ने बताया, एक दिन मैं एक पार्टी से लौट रहा था, और मेरी शर्ट से सिगरेट के धुएं की स्मेल आ रही थी. हालांकि मैंने अपने पिता के डर के कारण इसे कभी नहीं छुआ. लेकिन फिर भी मुझे इसके लिए पीटा गया.
पॉडकास्ट के दौरान, आयुष्मान खुराना ने पेरेंट्स के रूप में अपनी जर्नी के बारे में भी बात की, जो कम उम्र में शुरू हुई थी. बता दें कि एक्टर 20 साल की कम उम्र में एक बच्चे के पिता बन गए थे.
आयुष्मान ने कहा कि वह और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप कम उम्र की वजह से समय के साथ पेरेंट्स के तौर पर बड़े हुए. ड्रीम गर्ल एक्टर ने ये भी बताया कि अपने बेटे के जन्म के दो साल बाद बेटी के पिता बनने पर उनमें कैसे बदलाव आया. आयुष्मान ने कहा, सबसे अच्छी बात ये है कि मेरी एक बेटी है. आप एक बेहतर इंसान बनते हैं. बेटियां आपको ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण होना सिखाती हैं.
पॉडकास्ट के दौरान, आयुष्मान ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी में आए पॉजिटिव बदलावों के लिए अपनी पत्नी को क्रेडिट देते हुए कहा कि अगर वह अब खुद को फेमिनिस्ट कह सकते हैं, तो यह उन्हीं की वजह से है.
आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सारा अली खान के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग जारी है. वहीं वे आदित्य सरपोतदार निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फैंस को एक्टर की इन अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.