दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन पर AAP नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, 'केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि...'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''खुद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. आप अकेले चुनाव लड़ेगी.''
सिंह ने कहा, ''पिछले तीन चुनावों में हमने बीजेपी को बुरी तरह से हराया है. 67 सीटें उस वक्त ली जब नरेंद्र मोदी हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड जीत कर आए थे. 2020 में आप 62 सीटें जीती.''
इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप दिल्ली में अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. इस दौरान कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. उन्होंने ऐसे समय में पवार से मुलाकात की जब ‘इंडिया’ गठबंधन के अंदर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस राजनीतिक गठबंधन का प्रमुख नियुक्त करने की मांग उठ रही है. वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस राजनीतिक गठबंधन के अध्यक्ष हैं.
सूत्रों ने बताया कि इन घटनाक्रमों को इस तरह देखा जा रहा है कि कांग्रेस और आप आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सावधानी से अपने कदम उठा रही हैं, ताकि भविष्य के विकल्प खुले रहें. आप और कांग्रेस ने इस साल के शुरू में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे बीजेपी के हाथों सभी सात सीट हार गयी थीं.