Chhattisgarh Covid-19 Alert: कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए मॉक ड्रिल, कोविड वॉर्ड में है सभी प्रकार की तैयारियां
कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों के देखते बस्तर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. नए वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियां शुरू की गई है.
बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सह डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल किया गया.
मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में कोविड के मरीज आने पर उन्हें किस तरह से वार्ड में ले जाया जाएगा. साथ ही इसके लिए व्यवस्था रहेगी इसके लिए मॉक ड्रिल किया गया.
रायपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिसके बाद स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिसको लेकर कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग तैयारिया कर रहा है.
बस्तर के मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए 35 बेड का वार्ड रिर्जव किया गया है.
वार्ड के प्रत्येक बेड को वेंटीलेटर से लेकर ऑक्सीजन व अन्य उपकरण से लैस किया गया है. मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर 24 घंटे के अंदर ही 200 बेड वाला कोविड वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.
अस्पताल में पीपीई किट से लेकर सारे उपकरण उपलब्ध है और इस नए वेरिएंट से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य विभाग के पास ऑक्सीजन सिलेंडर और सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध है.