Mukti Mohan Haldi Pics: न्यूली वेड मुक्ति मोहन ने शेयर की अपनी हल्दी सेरेमनी की नई तस्वीरें, येलो कलर के लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज में लगीं बेहद खूबसूरत,
मु्क्ती मोहन ने 9 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड कुणाल ठाकुर संग सात फेरे लिए हैं.
मुक्ती लगातार अपनी शादी के फंक्शन्स की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज पोस्ट की हैं.
इन फोटोज में वो पूरी तरह हल्दी के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. मुक्ती के चेहरे पर खूब सारी हल्दी लगी हुई है.
मुक्ती ने इस दौरान येलो कलर का प्लेन लहंगा पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने फूलो क जेवर पहना हुआ है. इस लहंगे के साथ उन्होंने बेकलेस चोली पहनी है.
हल्दी सेरमेनी की पूरी थीम ही येलो रखी गई है. सभी लोगों ने येलो कलर के कपड़े पहने हुए हैं.
इस फोटो में मुक्ती को उनकी बहने और दोस्त जमकर हल्दी लगाते हुए नजर आ रही हैं.
फोटोज में जिस तरह से मुक्ती हंसी खेलती नजर आ रही हैं, इस देख ऐसा लग रहा है कि मुक्ती ने अपनी हल्दी को खूब एंजॉय किया है.
मुक्ती इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन पर पूरा दुल्हन वाला निखार देखने को मिल रहा है.
लास्ट फोटो में मुक्ती की बहने यानी नीति और शक्ति अपनी गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.