Chhattisgarh Elections Result: बीजेपी की नई सरकार की क्या होगी रणनीति? विधायक भावना बोहरा ने किया खुलासा
पंडरिया विधानसभा सीट से विधायक चुना गईं बीजेपी नेता भावना बोहरा ने कहा कि सरकार बनाने की औपचारिकता पूरा होने के बाद संकल्प पत्र में जो काम करने की बात है, अंतिम व्यक्ति तक फायदा पहुंचाने की बात है. निश्चित रूप से उस काम की शुरूआत होगी.
भावना बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पिछले पांच वर्षों में जो भ्रष्टाचार फैला है उसके नियंत्रण का भी काम करेंगे.
बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत सारे विषयों की बात घोषणा पत्र में कही थी. लेकिन उनको पूरा नहीं किया है. इस वजह से बड़ी संख्या में महिलाओं और कई वर्गों ने वोट के रूप में जवाब दिया है.
भावना ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जो जनता ने जवाब दिया है वह इस चीज की गवाह है कि जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त आ गए थी. एक स्थायी सरकार जो उनके हित में आए, उन्हें उन्होंने छत्तीसगढ़ में जीत दिला दी है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है.
भावना बोहरा को चुनाव 120847 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस की नीलू चंद्रवंशी को हराया है. उन्हें 94449 वोट मिले हैं.
पंडरिया सीट पर बहुजन समाज पार्टी के चैत राम राज को 6214 और और जनता कांग्रेस (जे) के राम चंद्रवंशी को 4783 वोट मिले हैं.