In Photos: लागातार बारिश से छत्तीसगढ़ के नदियों का विकराल रूप, अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में लगातार 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है. ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डाल उफनते नदी-नाले को पार कर रहे है.
सुकमा जिले और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सबरी नदी उफान पर आ गई हैं.
बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के कई जिलों में SDRF की टीम को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है
बीजापुर जिले में भी बाढ़ जैसे हालात होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
SDRF की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू कर बाहर निकाल रही है.
बाढ़ के बीच सुकमा में फंसे 80 वर्षीय व्यक्ति को 24 घंटे बाद बचाया गया है.
बस्तर संभाग में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर सुकमा, बीजापुर के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए बस्तर संभाग के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में 2 दिनों में ही इस भारी बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.