Vishnu Deo Sai Road Show: बस्तर में सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो, रैली में दिखा जनसैलाब
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: जिसके बाद देर शाम सीएम विष्णुदेव साय जगदलपुर पहुंच कर रोड शो किया.
मुख्यमंत्री की रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंची, इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ, मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में जनसंपर्क किया और बीजेपी को वोट देने की लोगों से अपील की.
इस रोड शो में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीएम ने कहा लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.
रोड शो से पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े बड़े लोग पार्टी को छोड़ बीजेपी में प्रवेश कर रहे है, कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ भी नही है, ये जनता का विश्वास खो चुके है.
पिछली सरकार में कई वायदे इन्होंने किये थे जिनमे से एक भी वायदे पूरे नही किये, इसलिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार मिली और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेसियों को हार मिलेगी और बीजेपी पूरे 11 के 11 सीटों में चुनाव जीतेगी.
दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में होने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चुनावी रैली में शामिल होंगे.
इस सभा से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने बीजापुर जिले के नेलसनार में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम वापस जगदलपुर पहुंचकर यहां रोड शो किया ,और इस रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला.