Bihar Flood: पटना की गंगा नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि , तस्वीरों में देखें बाढ़ के हालात
पटना की गंगा नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. 2016 के बाढ़ के रिकॉर्ड से अभी 43 सेंटीमीटर पटना में गंगा नदी का जलस्तर नीचे है. 24 घंटे में 22 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पटना के गांधी घाट पर 2016 में सबसे अधिक 50 मीटर 52 सेंटीमीटर रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. बुधवार को गांधी घाट पर 50 मीटर 9 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. अभी जलस्तर में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
इसके साथ ही दीघा घाट पर जिला प्रशाशन ने हेल्थ कैम्प लगाया गया है. स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया पूरे मामले पर नजर बनाते दिखे बाढ़ पीड़ितों के मवेशियों को रखने और खाने की व्यवस्था की गई है.
पटना में गंगा पथ सड़क लोगों को आने जाने के लिए नाव चलाए जा रहे हैं. भद्र घाट, महावीर घाट, पिरदमरिया घाट से लेकर दमरियाही घाट गंगा पथ पर गंगा का तीन से चार फीट पानी आ चुका है.
पटना के शहरी क्षेत्र का निचला इलाका भी डूब हुआ है. सड़कों पर दो फीट पानी लगा है. लोगोंं का पैदल चलना मुहाल है.
बक्सर से लेकर मुंगेर तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. पटना मौजीपुर स्थित नदी की जब्त गाड़िया डूब चुकीं है. थाना बोर्ड भी गंगा नदी में समा गया है.
पटना के मरीन ड्राइव गंगा पथ पर कमन्यूटी किचेन की व्यवस्था की गई है. पटना जिले में 6 जगहों पर सामुदायिक किचन बनाया गया है,
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का क्षेत्र राघोपुर के कई इलाके जलमग्न हैं. थाना में चढ़ा 4 फीट पानी है. राघोपुर के कई गांव में रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं. थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि अभी तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.