PHOTOS: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीवान जंक्शन भी अलर्ट पर, कुछ दिन पहले मिले थे विस्फोटक पदार्थ
सीवान रेलवे जंक्शन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है. 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसमें देश भर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. सीवान से भी लोगों के जाने की संभावनाएं हैं. इसी को लेकर यहां भी अलर्ट मोड पर रेलवे प्रशासन है.
सीवान जंक्शन पर नाकाबंदी कर दी गई है. डॉग स्क्वायड की टीम भी है. चारों तरफ जांच की जा रही है. एक-एक व्यक्तियों के आने और जाने की निगरानी हो रही है.
सीवान जंक्शन पर किसी तरह की अनहोनी हो उससे पहले ही रोकने के लिए रेलवे प्रशासन की टीम हाई अलर्ट पर है.
जिस तरीके से सीवान जंक्शन पर चारों तरफ से नाकाबंदी और निगरानी की जा रही है उससे साफ तौर पर यह लग रहा है कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सख्त है.
कुछ महीने पहले ही सीवान रेलवे जंक्शन पर कुछ विस्फोटक पदार्थ भी मिले थे. एक ट्रेन के डिब्बे से झूले में विस्फोटक पदार्थ था. उस समय पटना और मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ता की टीम आई थी.
शायद यही कारण है कि इस बार जब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है तो सीवान रेलवे जंक्शन की प्रशासनिक टीम पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है.
आरपीएफ थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की जो प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है उसी को देखते हुए सीवान जंक्शन पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.