Farhan Akhtar Birthday: 'भाग मिल्खा भाग' से लेकर 'वजीर' तक ये हैं फरहान अख्तर की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्में, जानें- किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
फरहान आज यानी 9 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.
एक्टर के इस खास दिन पर चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने किन-किन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
फरहान अख्तर की टॉप फिल्मों में सबसे ऊपर है 'भाग मिल्खा भाग'. इस फिल्म में एक्टर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का है. इस फिल्म दोस्ती पर बेस्ड थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
फरहान अख्तर की 'रॉक ऑन' को भी काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
'लक बॉई चांस' भी फरहान की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में फरहान ने स्ट्रनिंग एक्टर का रोल निभाया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
फरहान अख्तन ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म वजीर में काम किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को आप नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं.