Ravan Dahan 2023: बिहार के कई शहरों में हुए रावण वध कार्यक्रम को तस्वीरों में देखिए, सुपौल में सोए हुए लंकापति के पुतला का किया गया दहन
समस्तीपुर में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जुलूस और झांकी निकाली गई. शहर से सटे हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची थी. इस दौरान बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
नवादा के हरिचंद स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षणिक ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनुज कुमार ने किया. रावण वध कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से ज्यादा भीड़ उमड़ी थी.
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम किया गया. रावण-मेघनाथ पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम वाले मुख्य मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया था.
राजधानी पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन मंगलवार को रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधी मैदान में 70 फीट के रावण का पुतला , 65 फीट के मेघनाथ का पुतला और 60 फीट के कुंभकर्ण के पुतला को शाम में दहन किया गया.
सुपौल में दिन के 2 बजे से लगातार कोशिश के बावजूद गांधी मैदान में रावण का पुतला खड़ा नहीं हो सका. जेसीबी की मदद से भी नहीं खड़ा किया जा सका. कमेटी के निर्णय से बाद में सोए हुए अवस्था में ही रावण का दहन किया गया.
मुंगेर में रावण वध शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मुंगेर के पोलो मैदान में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रावण वध कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.