चाय के साथ भूल कर भी न खाएं ये चीजें, वरना फायदे के जगह होगा नुकसान
चाय और नींबू को एक साथ लेने से बचना चाहिए. नींबू में विटामिन सी और चाय में मौजूद कैफीन एक-दूसरे का असर कम कर देते हैं. इतना ही नहीं, चाय में मौजूद तनिक तत्व और नींबू का एसिड भी एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाते हैं.
चाय के साथ हल्दी वाला खाना खाएंगे तो शरीर में ज्यादा गरमी आ जाएगी. इससे हमें पसीना आना, चक्कर आना जैसी परेशानी हो सकती है. साथ ही पेट में जलन, गैस बनना जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.इसलिए चाय के साथ कभी भी हल्दी वाला खाना ना खाएं.
बारिश के मौसम में लोग अकसर चाय और पकोड़ों का आनंद लेते हैं. लेकिन डीप फ्राई करके बनाए गए पकोड़े स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, खासकर अगर उन्हें चाय के साथ खाया जाए. पकोड़ों में मौजूद बेसन, पोषक तत्वों को शरीर में अवशोषित होने से रोकता है. इससे पेट दर्द, कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए चाय के साथ पकोड़े खाने से बचना चाहिए.
मेवे जैसे अखरोट, बादाम, काजू आदि बहुत ही पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक माने जाते हैं. लेकिन चाय के साथ इन मेवों खाना उचित नहीं होता है. इसका कारण यह है कि मेवों में आयरन की मात्रा अधिक होती है. चाय में भी कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आयरन के अवशोषण में बाधक होते हैं. इस वजह से चाय और मेवों के दोनों के लाभ कम हो जाते हैं.
चाय और फ्रोजन फूड्स की प्रकृति एवं तासीर बिल्कुल अलग होती है. चाय गर्म तो फ्रोजन फूड्स ठंडे होते हैं. चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स तो फ्रोजन फूड्स में ट्रांस फैट अधिक पाया जाता है.